स्वीट कॉर्न पोरियल – Sweet Corn Poriyal (Recipe In Hindi)

Share this Article

  • स्वीट कॉर्न पोरियल बनाने के लिए स्वीट कॉर्न को प्रेशर कुकर में नरम होने तक पका ले। प्रेशर कुकर में से निकलकर अलग से रख ले. 

  • अब मिक्सर ग्राइंडर में कैसा हुआ नारियल, हरा धनिया और हरी मिर्च डाले और उसे पीस ले. इसे भी अलग से रख ले. 

  • अब एक कढ़ाई गरम करें। इसमें राइ, चना दाल डाले और 10 सेकण्ड्स तक पकाए। उसके बाद इसमें हींग, सुखी लाल मिर्च एयर कढ़ी पत्ता डाले। 

  • 10 सेकड़ के बाद स्वीट कॉर्न डाले और 2 मिनट तक पकाए। अब इसमें नारियल धनिया और मिर्च का पेस्ट डाले, अच्छी तरह से मिलाए और गरमा गरम परोसे।  

  • स्वीट कॉर्न पोरियल को मिक्स्ड वेजिटेबल सांबर और चावल के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।


  • Share this Article